संघ पर विवादित टिप्पणी के मामले में आज भिवंडी कोर्ट में हुई राहुल गांधी की पेशी ... कोर्ट में राहुल गांधी पर धारा 499 और धारा 500 के तहत आपराधिक मानहानि के आरोप तय. राहुल गांधी अपने बयान पर अटल कहा कुछ भी गलत नहीं कहा- मैं दोषी नहीं. राहुल गांधी ने 2014 में महात्मा गांधी की हत्या के लिए संघ के लोगों को ठहराया था जिम्मेदार... आज भी बयान पर दिखे अटल. भिवंडी कोर्ट में पेशी के लिए जाते वक्त राहुल गांधी का ठाणे टोल प्लाजा पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत ... नारेबाजी करते हुए फोड़े पटाखे.