चीन के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चीन के राष्ट्रपति शी जिन पिंग से मिलेंगे..2 दिन में 5 से 6 दौर की होनी हैं मुलाकात.पूरे दौरे में करीब 8 से 10 घंटे मिलेंगे मोदी और जिंगपिंग...भारत और चीन के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा की उम्मीद....हुबेई प्रांतीय संग्रहालय के दौरे से पहली मुलाकात की शुरूआत....इसके अलावा दोनों देशों का प्रतिनिधि मंडल भी करेगा बातचीत....बीती रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वुहामन शहर के एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत...वुहामन में भारत माता की जय के लगे नारे....