देश में नोटबंदी जैसे हालात, कई शहरों में कैश की भारी कमी, बैंकों के बाहर दिखी लंबी कतार. दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में कैश की किल्लत, एटीएम के साथ बैंक में भी नहीं हैं पैसे. दिल्ली के वी पी हाउस इलाके में भी एटीएम खाली.. मायूस होकर लौट रहे लोग . नोएडा के सेक्टर 18 के व्यस्त बाजार के एटीएम खाली.. कई एटीएम से नहीं निकल रहे पैसे . एटीएम खाली होने पर हरकत में सरकार, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा- कुछ इलाकों में अचानक मांग बढ़ने से आया संकट.