अलवर में गोतस्करी के आरोप में रकबर खान की हुई हत्या पर सियासत गर्म, तहसीन पूनावाला ने सुप्रीम कोर्ट में दी याचिका, 20 अगस्त को होगी सुनवाई. रकबर खान की मौत पर वसुंधरा सरकार ने 3 सदस्यीय कमेटी का किया गठन, जल्द जांच के बाद सौंपी जाएगी रिपोर्ट. राजस्थान के अलवर में मॉब लिंचिंग के शिकार रकबर की हत्या के विरोध में मेव समाज में आक्रोश....आज विरोध-प्रदर्शन की तैयारी. बीजेपी विधायक ज्ञान देव अहूजा ने राजस्थान पुलिस पर उठाए सवाल- बोले- अधमरे रकबर को जीप में घुमाती रही पुलिस...देर से ले गई अस्पताल, 6 किलोमीटर का सफर 4 घंटे में किया तय.