उत्तराखंड के रुद्रपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई. यह घटना कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान हुई, जहां जमकर हंगामा और अफरा-तफरी मच गई. इस पूरे घटनाक्रम की तस्वीरें कैमरे में भी कैद हुईं, जो बाद में सामने आईं. बैठक में आईसीसी ऑब्ज़र्वर डॉक्टर नरेश कुमार और कांग्रेस नेता प्रदीप टमटा जैसे वरिष्ठ पदाधिकारी भी पहुंचे थे बैठक के बीच में ही कांग्रेस के दो गुटों में तीखी बहस और गाली-गलौज शुरू हो गई.