हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मचने से छह लोगों की जान चली गई है. जिला प्रशासन ने सुबह ही छह लोगों की मौत की पुष्टि कर दी थी। इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है. मुख्यमंत्री धाम ने भी इस घटना पर दुख जताया है.