उत्तराखंड में आज UCC दिवस मनाया गया. यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) कानून को लागू हुए पूरे एक साल हो गए हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज का दिन उत्तराखंड राज्य के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय के रूप में याद किया जाएगा. उन्होंने इसे सामाजिक समानता और न्याय की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया. UCC की पहली वर्षगांठ पर राज्यभर में कार्यक्रम आयोजित किए गए और इसे जनता के लिए बड़ी उपलब्धि के रूप में पेश किया गया.