अवैध शराब पर सख्ती: रेप जैसी सजा देने की तैयारी में उत्तराखंड सरकार

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह जो भी घटना हुई है बेहद गंभीर है और उनके आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मौजूदा सदन में सरकार एक ऐसा विधेयक लाने जा रही है जिसके पास होने से राज्य में जहरीली और अवैध रूप से शराब बेचने वालों और बनाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकेगी.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो (रॉयटर्स) प्रतीकात्मक फोटो (रॉयटर्स)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:48 PM IST

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऐलान किया है कि उत्तराखंड में अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ ठीक वैसा ही कानून बनाया जाएगा जैसा बलात्कार करने वालों के खिलाफ है.

विधानसभा में शुरू हुए बजट सत्र को लेकर जितनी सुरक्षा जिला प्रशासन ने विधानसभा के बाहर की हुई है उतनी ही सुरक्षा विपक्ष के हमलों से बचने के लिए सरकार सदन के अंदर करती दिखाई दे रही है. यही कारण है कि सदन शुरू होने से पहले ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जहरीली शराब मामले में बड़ी कार्रवाई के साथ-साथ राज्य में एक अलग कानून बनाने की भी वकालत कर दी है.

Advertisement

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि जहरीली शराब मामले का खुलासा हो चुका है, एसआईटी और मजिस्ट्रेट जांच के बाद IG रेंज के अधिकारी के नेतृत्व में एक और विस्तृत जांच के लिए आयोग बनाया जाएगा, ताकि इस मामले के हर पहलू की जांच हो सके.

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह जो भी घटना हुई है बेहद गंभीर है और उनके आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मौजूदा सदन में सरकार एक ऐसा विधेयक लाने जा रही है जिसके पास होने से राज्य में जहरीली और अवैध रूप से शराब बेचने वालों और बनाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकेगी.

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार ऐसे मामलों में ठीक वैसा ही कानून बनाने जा रही है जैसे नाबालिग के साथ बलात्कार के बाद एक दोषी को सजा दी जाती है. उन्होंने कहा कि सब कुछ सही समय पर हुआ तो राज्य में अवैध रूप से शराब और जहरीली शराब बेचने वालों के खिलाफ बड़ा कानून बन सकता है.

Advertisement

वहीं समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी सरदार हरदेव और उसके बेटे सु्क्का को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनकी गिरफ्तारी झाबरेरा से हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement