उत्तराखंड: तीन दिन का शीतकालीन सत्र शुरू, योग अभ्यास के साथ आगाज

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें विधानसभा के तमाम कर्मचारी और मंत्री विधायक ने योग किया.

Advertisement
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत.(फाइल फोटो) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत.(फाइल फोटो)

दिलीप सिंह राठौड़

  • देहरादून,
  • 21 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST
  • विधायकों ने योग के साथ किया सत्र का आगाज
  • विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम

उत्तराखंड का विधानसभा का शीतकालीन सत्र तीन दिन के लिए सोमवार से शुरू हो गया. सदन शुरू होने से पहले सभी विधायकों से लेकर मंत्रियों और कर्मचारियों ने आचार्य बालकृष्ण के साथ योग अभ्यास किया. विधानसभा में योग श्रृंखला के तहत 31वें कार्यक्रम के आयोजन में आचार्य बालकृष्ण बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुये और कहा कि ये देश की पहली विधानसभा है जिसमें योग के माध्यम से निरोग रहने का गुण सिखाया गया.

Advertisement

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें विधानसभा के तमाम कर्मचारी और मंत्री-विधायकों ने योग किया. इस मौके पर पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि जिस तरीके से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है, इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए आज 31 वें कार्यक्रम का आयोजन किया गया है और यह देश की पहली विधानसभा है जिसमें योग के माध्यम से निरोग रहने का गुण सिखाया जा रहा है. मैं इस मौके पर सभी को धन्यवाद करता हूं.

वहीं, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि हम योग के माध्यम से अपने शरीर को निरोग बना सकते हैं. हमने इसके लिए सभी लोगों से आग्रह किया था कि जो भी लोग इस पाठशाला में शामिल होना चाहते हैं वह विधानसभा आ सकते हैं और इसी क्रम में सभी कर्मचारियों ने पूरी तरीके से अपना सहयोग देते हुए आज (21 दिसंबर, सोमवार) विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले योग अभ्यास किया.

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement