उत्तरकाशी में राहत सामग्री ले जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश, सभी तीन लोगों की मौत

उत्तरकाशी में भारी बारिश और बादल फटने से तबाही मची है. बुधवार को हेलिकॉप्टर से राहत सामग्री ले जाया जा रहा था, तभी वह क्रैश हो गया.

Advertisement
उत्तरकाशी में बचाव अभियान में लगे एसडीआरएफ के कर्मचारी (ANI) उत्तरकाशी में बचाव अभियान में लगे एसडीआरएफ के कर्मचारी (ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

उत्तराखंड में बुधवार को एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी में बादल फटने के कारण हुए हादसे के बाद चलाए जा रहे राहत और बचाव कार्य में इस हेलिकॉप्टर को लगाया गया था. बुधवार को हेलिकॉप्टर से राहत सामग्री ले जाया जा रहा था, तभी वह क्रैश हो गया. हेलिकॉप्टर में तीन लोग सवार थे. सभी की मौत हो गई है.

Advertisement

राहत और बचाव में लगा हेलिकॉप्टर उत्तरकाशी जिले में मोरी से मोल्दी जा रहा था. हेलिकॉप्टर में तीन लोग सवार थे. हेलिकॉप्टर क्रैश होने के कारण सभी तीन लोगों की मौत हो गई है. मौके पर आईटीबीपी के जवान पहुंच गए हैं. इस हादसे पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दुख जताया और मृतकों के परिजनों को 15-15 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया.

बादल फटने के बाद हुआ था हादसा

बता दें, बाढ़ और भूस्खलन के कारण उत्तराखंड में भारी नुकसान हुआ है. यहां के आठ जिलों में त्राहि त्राहि मची है. कई जगह बादल फटने के बाद कोहराम मचा हुआ है तो कई जगह भूस्खलन से पहाड़ टूट कर सड़कों पर गिर रहे हैं. उत्तरकाशी के मोरी क्षेत्र में रविवार को बादल फट गया था. इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

Advertisement

आपदा प्रबंधन के सचिव एस ए मुरुगेसन ने बताया कि उत्तरकाशी के मोरी तहसील में बादल फटने से 17 लोगों की मौत हो गई. राहत और बचाव कार्य चल रहा है. इससे पहले सोमवार को वित्त सचिव अमित नेगी, महानिरीक्षक (आईजी) संजय गुंज्याल और उत्तरकाशी के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) आशीष चौहान ने अरकोट में हालात का जायजा लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement