उत्तराखंडः RTI से खुलासा, झूठे दस्तावेज दिखाकर ले लिया लाखों का कर्ज

यही नहीं एक ही प्रॉपर्टी से तीन अलग-अलग बैंकों से ऋण भी लिया गया, जबकि नियमानुसार एक बार मॉर्गज (बंधक) प्रॉपर्टी पर एक ही बार ऋण लिया जा सकता है, जबकि आरटीआई में यह भी खुलासा हुआ जिसमें लगभग 43 लोगों ने फर्जी तरीके से ऋण लिए हैं.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नैनीताल,
  • 21 मई 2018,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST

सरकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से किस तरह सरकारी पैसों की बंदरबांट होती है. इसका खुलासा एक आरटीआई के जरिए हुआ है. नया मामला जमीन के एवज में बैंकों से ऋण लेने से जुड़ा है.

नैनीताल जिले के देवल पट्टी क्षेत्र के कुछ किसानों ने राजस्व विभाग के पटवारी से मिलकर बैंकों में झूठे दस्तावेज पेश कर लाखों रुपये का ऋण लिया, जिनमें से किसी के पास खतौनी में दर्ज 8 नाली जमीन को दस गुना तक दिखाया गया तो किसी भूमिहीन को कई नाली जमीन का मालिक बना डाला और ये सब किया गया बैंकों से ऋण लेने के लिए.

Advertisement

पहाड़ों पर जमीन की जो नाप (क्षेत्रफल) होती है उसको नाली बोला जाता है जिस तरीके से मैदानी क्षेत्र में में बीघा और एकड़ होती है.

यही नहीं एक ही प्रॉपर्टी से तीन अलग-अलग बैंकों से ऋण भी लिया गया, जबकि नियमानुसार एक बार मॉर्गज (बंधक) प्रॉपर्टी पर एक ही बार ऋण लिया जा सकता है, जबकि आरटीआई में यह भी खुलासा हुआ है जिसमें लगभग 43 लोगों ने फर्जी तरीके से ऋण लिए हैं.

मृतक व्यक्ति के नाम पर लिया क्लेम

आरटीआई से यह भी खुलासा हुआ है कि देवी दत्त नाम के एक मृत व्यक्ति के नाम से भी बैंकों से ऋण लिया गया है, और दो बैंकों से मृतक देवी दत्त के नाम से किसान मृतक बीमा क्लेम भी ले लिया गया.

आरटीआई कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह का यह भी कहना है कि उन्होंने इस मामले पर बड़ौदा बैंक, द नैनीताल बैंक और नैनीताल डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक के अधिकारियों को इस बाबत जानकारी दी, लेकिन आज तक इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इससे संबंधित बैंकों से पूरे मामले पर बात करने की कोशिश की गई तो किसी भी बैंक का कोई भी अधिकारी बात करने को राजी नहीं हुआ.

Advertisement

इस पूरे मामले पर कुमाऊं के कमिश्नर ने संज्ञान लेते हुए पूरे घोटाले की जांच करने की बात कही है, उनके मुताबिक जिलाधिकारी से मामले की जानकारी लेकर जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बहरहाल कमिश्नर ने भले ही मामले की जांच की बात कह कर इसे कुछ दिन के लिए टाल दिया हो, लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत से बैंकों में झूठे दस्तावेजों के सहारे कैसे ऋण लिया जाता है, यह साफ हो गया है. अब देखना यह है कि कितनी जल्दी कमिश्नर मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई कर पाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement