उत्तराखंड: ऋषिकेश के लक्ष्मण झूले की जगह बनेगा नया पुल

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आगे कहा कि लक्ष्मण झूला बहुत पुराना हो गया था और लोगों के भार को उठाने में सक्षम नहीं था. इसलिए हमारे पास उसे बंद करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था.

Advertisement
लक्ष्मण झूला लक्ष्मण झूला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

उत्तराखंड के ऋषिकेश में सुरक्षा कारणों से लक्ष्मण झूला बंद कर दिया गया है. अब उत्तराखंड सरकार ने इसके बदले गंगा पर दूसरा पुल बनाने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पीटीआई को बताया कि सरकार ने लक्ष्मण झूला बंद करने के बाद इसके बदले गंगा पर एक अन्य पुल बनाने का निर्णय किया है. जल्द ही इस पुल का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा.

Advertisement

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आगे कहा कि लक्ष्मण झूला बहुत पुराना हो गया था और लोगों का भार उठाने में सक्षम नहीं था. इसलिए हमारे पास उसे बंद करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आगे कहा कि लक्ष्मण झूले को चालू रखना बहुत जोखिम भरा था. खासकर आगामी कांवड़ यात्रा को देखते हुए हम ऐसा नहीं कर सकते थे. इस दौरान हजारों श्रद्धालु इस पुल से होकर गुजरते हैं. मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि ऋषिकेश में गंगा पर दूसरा पुल बनाने का फैसला किया गया है. लक्ष्मण झूला को सांस्कृतिक धरोहर स्थल के रूप में कैसे संरक्षित किया जाए, इस पर विशेषज्ञों की राय ली जाएगी.

1923 में गंगा पर लक्ष्मण झूले का निर्माण किया गया था. लक्ष्मण झूला दो गांव टिहरी के तपोवन और पौड़ी के जोंक जिले को आपस में जोड़ता है. यह ऋषिकेश घूमने आने वाले सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र है. हिंदू मान्यता के अनुसार, यहीं से लक्ष्मण ने जूट की रस्सियों से गंगा पार की थी. इस पुल पर बहुत सारी हिंदी फिल्में और सीरियल भी शूट किए गए हैं. इसमें गंगा की सौगंध, सन्यासी और CID का नाम शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement