उत्तराखंड में बारिश का कहर, नचनी गांव में इमारत गिरी, दो लोगों की मौत

उत्तराखंड के नचनी गांव में भूस्खसलन और टिमटिया गांव में भारी बारिश के बाद दो लोगों की मौत हो गई. नचनी गांव में तीन इमारतें भी धस गई हैं. इसके मलबे में दबने से दो लोगों की मौत हो गई है. सूचना मिलते ही अधिकारियों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है.

Advertisement
उत्तराखंड में बारिश का कहर उत्तराखंड में बारिश का कहर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

उत्तराखंड के नचनी गांव में भूस्खसलन और टिमटिया गांव में भारी बारिश के बाद दो लोगों की मौत हो गई. नचनी गांव में तीन इमारतें भी धस गई हैं. इसके मलबे में दबने से दो लोगों की मौत हो गई है. सूचना मिलते ही अधिकारियों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है.

इससे पहले उत्तराखंड के अल्मोड़ा के झज्जर गांव में एक मकान ढह गया था. इस हादसे में चार लोग घायल हो गए था, जबकि इस हमले में कई लोग फंस गए थे. लंबे राहत और बचाव कार्य के बाद कई लोगों को बचाया गया है.

Advertisement

मौसम विभाग ने प्रदेश के चार जिलों को जारी येलो अलर्ट को कुछ दी देर बाद ऑरेंज अलर्ट में बदल दिया गया. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश की चेतावनी दी थी.

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना था कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और सीमांत जिले पिथौरागढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, जिसके तहत सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement