UP में सड़क हादसा, उत्तराखंड के मंत्री अरविंद पांडेय के बेटे की मौत

उत्तराखंड के मंत्री अरविंद पांडेय के बेटे अंकुर पांडेय की आज यानी बुधवार को सड़क हादसे में मौत हो गई. उत्तर प्रदेश के फरीदपुर के पास एनएच-24 पर अंकुर की कार और ट्रक में भिड़ंत हो गई.

Advertisement
सड़क हादसे में अंकुर की कार के परखच्चे उड़ गए सड़क हादसे में अंकुर की कार के परखच्चे उड़ गए

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2019,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

उत्तराखंड के मंत्री अरविंद पांडेय के बेटे अंकुर पांडेय की आज यानी बुधवार को सड़क हादसे में मौत हो गई. उत्तर प्रदेश के फरीदपुर के पास एनएच-24 पर अंकुर की कार और ट्रक में भिड़ंत हो गई. हादसे में अंकुर पांडेय के अलावा दो और लोगों की मौत हुई है, जबकि एक घायल है.

बता दें कि अरविंद पांडे उत्तराखंड सरकार में शिक्षा मंत्री हैं. उनका बेटा अंकुर पांडे अपने साथियों के साथ शादी समारोह में शामिल होने गोरखपुर जा रहे थे. फरीदपुर से पहले फ्यूचर कॉलेज के पास उनकी कार की ट्रक से भिड़ंत हो गई.

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे की सूचना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने शोक व्यक्त किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement