केदारनाथ तीर्थयात्रियों के लिए रोपवे बनाने के बारे में उत्तराखंड सरकार जल्द देगी रिपोर्ट

पर्यावरण को बचाने और केदारनाथ वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के बायोडायवर्सिटी को बचाने के लिए उत्तराखंड सरकार ने एनजीटी के निर्देश पर रोपवे का काम शुरू किया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

दिनेश अग्रहरि / पूनम शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 6:11 AM IST

केदारनाथ तीर्थ यात्रा के लिए इस्तेमाल होने वाले हेलीकॉप्टर से इको सिस्टम को हो रहे नुकसान को रोकने के लिए उत्तराखंड सरकार में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल को बताया है कि वह जल्द ही रोपवे के कंस्ट्रक्शन और ग्राउंड सर्वे को लेकर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रही है और यह रिपोर्ट जल्द ही कोर्ट को सौंपी जाएगी. 

पर्यावरण को बचाने और केदारनाथ वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के बायोडायवर्सिटी को बचाने के लिए उत्तराखंड सरकार ने एनजीटी के निर्देश पर रोपवे का काम शुरू किया है.

Advertisement

वाइल्डलाइफ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि लगातार हेलीकॉप्टरों की आवाजाही से केदारनाथ के आसपास की वाइल्ड लाइफ सेंचुरी का इकोसिस्टम गड़बड़ा रहा है. इससे लगातार ध्वनि प्रदूषण पैदा हो रहा है. हेलीकॉप्टर की आवाज से लगातार वायु प्रदूषण बढ़ गया है. वायु प्रदूषण इलाके में काफी बढ़ने से पर्यावरण पर इसका सीधा असर पड़ रहा है. हेलीकॉप्टर के इस्तेमाल को रोकने के लिए और तीर्थ यात्रियों को केदारधाम तक ले जाने के लिए रोपवे का इस्तेमाल किया जा सकता है.

रोपवे के इस्तेमाल से ध्वनि और वायु प्रदूषण दोनों पर लगाम लगाई जा सकती है. एनजीटी में एक एनजीओ की तरफ से लगाई गई इस याचिका पर सुनवाई के दौरान ये साफ हुआ कि वाइल्डलाइफ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया पहले ही उत्तराखंड सरकार को हेलीपैड केदारनाथ श्राइन से शिफ़्ट करने के लिए निर्देश दे चुकी है, लेकिन एनजीटी के दख़ल के बाद उम्मीद है कि जल्द ही उत्तराखंड सरकार हेलिकॉप्टर सेवा को रोपवे में तब्दील करने में कामयाब हो जाएगी. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement