उत्तराखंड के नंदा देवी चोटी से 25 मई को लापता हुए 8 पर्वतारोहियों में से रविवार को 4 को बचा लिया गया है. बाकी पर्वतारोहियों की तलाश के लिए चलाया जा रहा अभियान खराब मौसम की वजह से रोक दिया गया. ITBP के जवानों ने यहां सर्च ऑपरेशन चलाया था. इस ऑपरेशन में उन्हें कामयाबी हाथ लगी है. अन्य लापता पर्वतारोहियों की तलाश की जा रही है.
मोरन के अलावा ब्रिटेन के पर्वतारोहियों में जॉन मैक्लॉरेन, रिचर्ड पायने, रूपर्ट हावेल शामिल हैं. अमेरिकी पर्वतारोहियों के नाम एंथनी सुडेकम और राचेल बिम्मेल हैं जबिक ऑस्ट्रेलिया के पर्वतारोही का नाम रूथ मैक्रेन है. इस दल में भारतीय पर्वतारोहण संस्थान के चेतन पांडे शामिल हैं. पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी वीके जोगदांडे ने यह जानकारी दी. उन्होंने पत्रकारों को शनिवार को बताया कि यह दल 25 मई से लापता है. इन पर्वतारोहियों की तलाश में इंडो-तिब्बत सीमा पुलिस, 14 सदस्यीय राहत दल और सर्च टीम को मुनस्यारी से भेजा गया था. इस टीम में SDRF के सदस्य, डॉक्टर, रिवेन्यू और स्थानीय ग्रामीणों को शामिल किया गया था.
aajtak.in