देहरादून: लड़की ने खून से लिखा PM मोदी को पत्र, अपने लिए नौकरी की मांग

कभी जूते पॉलिश तो कभी भीख मांग कर अपनी मांगों को मनवाने की कोशिश में लगी ये लड़की प्रधानमंत्री के बेटी बचाओ के नारों को याद दिलाते हुए बस अपने लिए न्याय मांग रही है.

Advertisement
हंसा व‍िष्‍ट (वीड‍ियो स्‍क्रीनशॉट) हंसा व‍िष्‍ट (वीड‍ियो स्‍क्रीनशॉट)

aajtak.in

  • देहरादून ,
  • 08 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:26 PM IST

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा अपने भाषणों में बेटियों को पढ़ने और बचाने के लिए कहा है मगर उनकी पार्टी बीजेपी शासित उत्तराखंड में ही एक बेटी अपनी जान देने पर मजबूर है. 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' के सरकार के नारों के बीच उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 26 साल की एक लड़की अपनी मांगों को लेकर पिछले 6 दिन से भूख हड़ताल पर बैठी हुई है.

Advertisement

कभी जूते पॉलिश तो कभी भीख मांग कर अपनी मांगों को मनवाने की कोशिश में लगी ये लड़की प्रधानमंत्री के बेटी बचाओ के नारों को याद दिलाते हुए बस अपने लिए न्याय मांग रही है. प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री तक किसी ने भी अभी तक इस लड़की की सुध नहीं ली तो मजबूर होकर 6 दिन से भूखी लड़की हंसा बिष्ट ने अपने शरीर से खून निकालकर देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजा है.

अपनी जान को खतरे में डालकर बस प्रधानमंत्री से गुहार लगा रही है क्योंकि उत्तराखंड की सरकार ने उसकी सभी मांगों को अनसुना कर दिया है. ये लड़की एक पढ़ी लिखी बेरोजगार है और अपने लिए सिर्फ एक नौकरी की मांग पर अड़ी है. NCERT की गाइड लाइन के हिसाब से जो वर्षवार नियुक्ति होती हैं वो अब नहीं हो रही, जिसकी वजह से यहां के युवा बेरोजगार हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement