चमोली: 72 घंटे बाद भी रेस्क्यू जारी, ड्रोन-लेजर इमेजिंग की ली जा रही मदद, 174 लोग लापता

तपोवन टनल में जलस्तर बढ़ रहा है, जिसकी वजह से भी काफी दिक्कतें आ रही हैं. लापता लोगों की तलाश के लिए ड्रोन और लेजर इमेजिंग का इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है.

Advertisement
चमोली में चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन चमोली में चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

aajtak.in

  • चमोली,
  • 10 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST
  • तपोवन टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
  • 130 मीटर अंदर तक पहुंची रेस्क्यू टीम

उत्तराखंड आपदा के बाद राहत और बचाव का काम चौथे दिन भी जारी है. 174 लोग अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है. आपदा में अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है. तपोवन टनल में अब भी 30 लोगों के फंसे होने की आशंका है. टनल का जलस्तर बढ़ गया है. इस वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में मुश्किल आ रही है.

Advertisement

आईटीबीपी के डिप्टी कमांडेंट एके डबराल ने कहा कि तपोवन सुरंग के अंदर बोल्डर काफी मुश्किल पैदा कर रहे हैं. इसके साथ ही टनल में जलस्तर बढ़ रहा है, जिसकी वजह से भी काफी दिक्कतें आ रही हैं. लापता लोगों की तलाश के लिए ड्रोन और लेजर इमेजिंग का इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है.

रविवार को चमोली जिले के जोशीमठ क्षेत्र में ग्लेशियर टूटने की वजह से तपोवन टनल में 25 से 35 लोगों के फंसे होने की आशंका है. काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम टनल के 130 मीटर अंदर तक पहुंच गई है, लेकिन मलबे का ढेर है. सुरंग के अंदर 200 मीटर के आसपास लोगों के फंसे होने की आशंका है.

आईटीबीपी के डिप्टी कमांडेंट एके डबराल ने कहा कि सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी समन्वय कर रहे हैं और रणनीति के साथ काम कर रहे हैं. इस बीच कुछ लोगों को लगता है कि बचाव कार्यों में तेजी लाने के लिए और अधिक मशीनों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए.

Advertisement

केदारनाथ के विधायक मनोज रावत ने कहा कि इस प्रक्रिया को तेज करने के लिए खुदाई और पोकलैंड मशीनों को लाया जाना चाहिए. इस बीच रैणी में तबाह हुए हाइड्रो प्रोजेक्ट साइट पर रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चल रहा है. एसडीआरएफ कर्मी ऋषि गंगा नदी के पार रस्सियों को फेंकने में सक्षम हो गए हैं.

आपदा के कारण कट गए गांवों में हेलिकॉप्टरों द्वारा आवश्यक आपूर्ति की जा रही है. इसके अलावा, इन गांवों में फंसे लोगों को भी हेलिकॉप्टर द्वारा निकाला जा रहा है. अतिरिक्त सूचना अधिकारी रविंद्र नेगी ने कहा कि हेलिकॉप्टरों द्वारा मंगलवार को लगभग 150 लोगों को इन गांवों से निकाला गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement