उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने से 6 लोगों की की मौत, राहत कार्य शुरू

उत्तराखंड के चमोली में एक बार फिर बादल फटने की घटना सामने आई है. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. प्रभावित क्षेत्र में बचाव कार्य जारी है.

Advertisement
चमोली में बादल फटा (प्रतीकात्मक तस्वीर-IANS) चमोली में बादल फटा (प्रतीकात्मक तस्वीर-IANS)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

उत्तराखंड के चमोली में एक बार फिर बादल फटने का मामला सामने आया है. चमोली के घाट क्षेत्र में सोमवार को बादल फटने के कारण 6 लोगों की मौत हो गई. मौके पर प्रशासन के आला अधिकारी पहुंच गए हैं. राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है. बता दें, उत्तराखंड के देहरादून, चमोली समेत कई जिलों में मौसम विभाग ने जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया था.

Advertisement

इससे पहले भी चमोली के देवल ब्लॉक के पद्मल्ला और फलदिया गांव में बादल फटने से एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई थी वहीं 10 घरों की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं थीं.

बारिश के कारण कई जिलों में पहाड़ दरकने के भी मामले सामने आए हैं. भूस्खलन के कारण 100 से अधिक रास्ते प्रभावित हुए हैं. सोमवार को ही चमोली के लंखी गांव में एक मकान भारी बारिश और बाढ़ की वजह से ढह गया. घटनास्थल पर बचाव टीम पहुंची है.

हालांकि इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है. इस दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने मकान गिरने का वीडियो भी शूट किया है. वीडियो में कुछ लोगों के रोने की भी आवाजें सामने आई हैं. उत्तराखंड में भीषण बाढ़ से अब तक 28 लोगों की मौत के मामले सामने आए हैं.

Advertisement

लगातार बारिश की वजह से उत्तराखंड के केदारघाटी में भी भीषण तबाही मची है. केदार घाटी के अगस्त्यमुनि में बारिश की वजह से लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement