उत्तराखंड में बड़ा बस हादसा, 11 लोगों की मौत

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक बस के खाई में गिर जाने से 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 13 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

Advertisement
हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई

दीपक कुमार

  • देहरादून,
  • 18 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक दर्दनाक बस हादसा हुआ है. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 13 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

जानकारी के मुताबिक यह बस उत्तरकाशी से विकासनगर जा रही थी कि तभी डामटा के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, जिससे 11 यात्रियों की मौत हो गई. बस के खाई में गिरने के बाद आस-पास के लोगों ने पुलिस को इसके बारे में सूचना दी और राहत बचाव कार्य शुरू किया.

Advertisement

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को डामटा अस्पताल में भर्ती कराया है. हादसे के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दुर्घटना में घायल लोगो को समुचित उपचार उपलब्ध करवाने के लिए घटनास्थल पर हेलीकॉप्टर भेज कर घायलों को देहरादून लाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. बता दें इस मार्ग पर 2017 में भी एक बड़ी दुर्घटना घट चुकी है, जिसमें 47 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. 2017 में हुई उस घटना के पीछे की बड़ी वजह बस की खराब हालत को बताया गया था.

सीएम ने जताया शोक

मुख्यमंत्री ने बस हादसे पर शोक जताते हुए ट्वीट किया -

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement