उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक दर्दनाक बस हादसा हुआ है. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 13 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
जानकारी के मुताबिक यह बस उत्तरकाशी से विकासनगर जा रही थी कि तभी डामटा के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, जिससे 11 यात्रियों की मौत हो गई. बस के खाई में गिरने के बाद आस-पास के लोगों ने पुलिस को इसके बारे में सूचना दी और राहत बचाव कार्य शुरू किया.
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को डामटा अस्पताल में भर्ती कराया है. हादसे के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दुर्घटना में घायल लोगो को समुचित उपचार उपलब्ध करवाने के लिए घटनास्थल पर हेलीकॉप्टर भेज कर घायलों को देहरादून लाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. बता दें इस मार्ग पर 2017 में भी एक बड़ी दुर्घटना घट चुकी है, जिसमें 47 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. 2017 में हुई उस घटना के पीछे की बड़ी वजह बस की खराब हालत को बताया गया था.
मुख्यमंत्री ने बस हादसे पर शोक जताते हुए ट्वीट किया -
दीपक कुमार