उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की माता सावित्री देवी को मंगलवार को ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में परिजनों द्वारा रुटीन चेकअप के लिए लाया गया था. उनकी उम्र करीब 85 साल है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनाए गए स्पेशल (जिरियाट्रिक वार्ड) में विभागाध्यक्ष प्रो. मीनाक्षी धर की देखरेख में सावित्री देवी की स्वास्थ्य संबंधित प्रारंभिक जांचे की गईं.
एम्स अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक प्रो. संजीव कुमार मित्तल ने बताया कि अस्पताल में उनकी प्रारंभिक जांच में उच्च रक्तचाप की शिकायत मिली. इसके बाद उन्हें अन्य जरुरी परीक्षण के लिए भर्ती किया गया है. जहां उनकी विभिन्न जांचें और जरूरी उपचार चल रहा है.
यह भी पढ़ें- पटना जंक्शन के बाहर अफसर बन दिल्ली से आए शख्स से ठगी, 1 लाख रुपया ऐंठकर हुआ फरार
संस्थान के जन संपर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सावित्री देवी की हालत स्थिर है. साथ ही चिकित्सकों की टीम उनकी नियमित समय पर स्वास्थ्य जांच कर रही है.
दो साल पहले मां से मिले थे सीएम
सीएम योगी आदित्यनाथ दो साल पहले यानी साल 2022 में 3 से 5 मई तक उत्तराखंड के दौरे पर गए थे. इस दौरान वह 4 मई को पंचूर के पैतृक घर पर अपने छोटे भाई महेंद्र सिंह बिष्ट के बेटे के मुंडन कार्यक्रम में शामिल हुए थे. वहां अपने पैतृक गांव यमकेश्वर में उन्होंने अपनी मां से मुलाकात की थी.
उस दौरान सीएम योगी ने मां के पांव छूकर आशीर्वाद लिया था. बेटे को काफी साल बाद देखकर सीएम योगी की मां सावित्री देवी काफी खुश हुईं. उन्होंने अपने बेटे योगी आदित्यनाथ के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया था. इस दौरान दोनों के चेहरे खुशी से खिले नजर आए थे.
(इनपुट- प्रमोद नौटियाल)
aajtak.in