जन्मदिन मनाने आए थे 5 दोस्त, दो की तालाब में डूबने से हुई मौत

बागेश्वर के गरुड़ में नरसिंह मंदिर के पास तलाब में नहाते समय दो युवकों की डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पूजा करने के बाद पांचों युवक गर्मी से निजात पाने के लिए नृसिंहचौरा गांव के पास तालाब में नहाने चले गए. नहाते समय सूरज गुसाईं और गब्बर सिंह गहराई में चले गए.  

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)

aajtak.in

  • बागेश्वर,
  • 17 जून 2023,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST

Uttarakhand News: बागेश्वर के गरुड़ में नरसिंह मंदिर के पास तालाब में नहाते समय दो युवकों की डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस दर्दनाक घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि मरने वाले दोनों युवक चमोली के रहने वाले थे. 

Advertisement

चमोली जिले में थराली तहसील के तुंगेश्वर लोल्टी गांव निवासी सूरज गुसाईं (28) का शुक्रवार को जन्मदिन था. वह अपने चार दोस्तों लक्ष्मण सिंह, नीरज गुसाईं तुगेश्वर, मनोहर सिंह परिहार और गब्बर सिंह (28)  के साथ जन्मदिन मनाने के लिए कुमाऊं के प्रसिद्ध नरसिंह मंदिर मैगड़ी स्टेट पहुंचा था. 

दो युवकों की तालाब में डूबने से हुई मौत

पूजा करने के बाद पांचों युवक गर्मी से निजात पाने के लिए नृसिंहचौरा गांव के पास तलाब में नहाने चले गए. नहाते समय सूरज गुसाईं और गब्बर सिंह गहराई में चले गए.  दोनों जब काफी देर तक तालाब से बाहर नहीं आए तो तीनों साथियों को अनहोनी का अंदेशा हुआ और उन्होंने मदद के लिए बचाओ-बचाओ की आवाज लगाई. 

पांचों दोस्त जन्मदिन मानने बागेश्वर आए थे

चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और नदी में डूबे दोनों युवकों को बाहर निकाला पर तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर कानूनगो मानवेंद्र सिंह गुंसोला, पटवारी प्रवीण सिंह टाकुली, पटवारी तारा, राकेश कुमार मौके पर पहुंचे. राजस्व पुलिस ने दोनों दोस्तों के शवों का पंचनामा भरा. घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.आसपास के ग्रामीण भी नदी की ओर दौड़े. 

Advertisement

(रिपोर्ट- जगदीश चंद्र पांडे)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement