दिवाली मनाने केदारनाथ धाम पहुंचे हजारों भक्त, बाबा की भक्ति में जमकर झूमे

दीपावली के अवसर पर केदारनाथ का नजारा कुछ और ही है. केदारनाथ धाम बाबा केदार के जयकारों से गूंज उठा है. मंदिर परिसर में बाबा केदार के भजनों पर भक्त झूम रहे हैं. भक्त देश के दूरदराज हिस्सों से दीपावली मनाने केदारनाथ धाम पहुंचे हैं.

Advertisement
दीपोत्सव के पहले रोशनी से सराबोर हुआ बाबा केदारनाथ धाम (फोटो ANI) दीपोत्सव के पहले रोशनी से सराबोर हुआ बाबा केदारनाथ धाम (फोटो ANI)

aajtak.in

  • केदारनाथ ,
  • 13 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:58 PM IST
  • मंदिर को खूबसूरती से सजाया गया
  • दिवली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा होगी
  • 16 नवंबर को भैयादूज पर कपाट बंद होंगे

दीपावली के अवसर पर केदारनाथ का नजारा कुछ और ही है. केदारनाथ धाम बाबा केदार के जयकारों से गूंज उठा है. मंदिर परिसर में बाबा केदार के भजनों पर भक्त झूम रहे हैं. भक्त देश के दूरदराज हिस्सों से दीपावली मनाने केदारनाथ धाम पहुंचे हैं. दिवाली के पावन पर्व पर विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ मंदिर को रंग-बिरंगी झालरों और फूलों से सजाया गया है.

Advertisement

केदारनाथ मंदिर परिसर पूरा भक्तों से भरा हुआ है. कड़ाके की ठंड के बावजूद भक्त बाबा केदार की भक्ति में झूम रहे हैं. दीपावली पर बाबा केदार के दर्शनों के लिए हजारों की संख्या में भक्त पहुंचे हैं.

16 नवंबर को केदारनाथ के कपाट बंद हो रहे हैं, जिसको लेकर भी तैयारियां शुरू हो गई हैं. दीपावली को लेकर आज केदारनाथ मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है. बाबा केदार का मंदिर फूलों और लाइटों से सजाया गया है. 

देखें: आजतक LIVE TV

मंदिर में स्थानीय लोगों के साथ देश-विदेश के भक्त स्थानीय वाद्य यंत्रों की थाप पर बाबा केदार के भजनों पर झूम रहे हैं. भारी संख्या में भक्त बाबा केदार के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. मंदिर परिसर भक्तों से भरा हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement