Pushkar Singh Dhami होंगे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, BJP विधायक दल की बैठक में लगी मुहर

Pushkar Singh Dhami New Uttarakhand CM: BJP ने विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड की 70 में से 47 सीटें अपने नाम की हैं. पार्टी अब पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. बता दें कि इस चुनाव में कांग्रेस को 19, बहुजन समाज पार्टी और निर्दलीयों को 2-2 सीटें हासिल हुईं.  

Advertisement
पुष्कर सिंह धामी लगातार दूसरी बार बने उत्तराखंड के CM. पुष्कर सिंह धामी लगातार दूसरी बार बने उत्तराखंड के CM.

aajtak.in

  • देहरादून,
  • 21 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST
  • लगातार दूसरी बार सीएम बनेंगे पुष्कर सिंह धामी
  • विधानसभा चुनाव हार गए थे पुष्कर सिंह धामी

Pushkar Singh Dhami New Uttarakhand CM: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद के लिए पुष्कर सिंह धामी के नाम पर भारतीय जनता पार्टी ने मुहर लगा दी है. देहरादून में पार्टी इकाई की बैठक में फैसले के बाद पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उपपर्यवेक्षक मीनाक्षी लेखी ने यह घोषणा की. नए सीएम की रेस में कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सतपाल महाराज, पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद अनिल बलूनी शामिल थे. हालांकि विधायक दल की बैठक के बाद केंद्रीय पर्यवेक्षक और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री का ताजा पुष्कर सिंह धामी के सिर बांधा. 

Advertisement

पुष्कर सिंह धामी ने राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (रि.) से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. धामी 23 मार्च को देहरादून के परेड ग्राउंड में शपथ लेंगे. इस दौरान भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के साथ ही भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी सम्मलित होंगे. 

राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री पद के लिए पुष्कर सिंह धामी के नाम का ऐलान करते हुए कहा, उत्तराखंड में 6 माह के कार्यकाल में सीएम के रूप में धामी ने अपनी अलग ही छाप छोड़ी है. अब राज्य का दोबारा मुख्यमंत्री बनकर वह बहुआयामी विकास करेंगे.  

इससे पहले मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चल रहे सस्पेंस के बीच रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने आवास पर प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की थी. इस बैठक में नई सरकार के गठन पर मंथन हुआ था.

Advertisement

चुनाव हार गए थे धामी

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री रहते पुष्कर सिंह धामी चुनाव हार गए. कांग्रेस के भुवन कापड़ी ने बीजेपी प्रत्याशी धामी को हराया. कापड़ी ने उन्हें करीब पांच हजार वोटों से हराया है. भुवन पिछले चुनाव में भी धामी से केवल 2700 मतों के अंतर से हारे थे. इस बार वे 6951 मतों से जीते हैं. मुख्यमंत्री का चेहरा होने के बावजूद भी धामी को कांग्रेस ने कड़ी टक्कर दी.   

धामी ने राज्य में बदलाव किया'

धामी भले ही चुनाव हार गए थे, लेकिन उनके विधानसभा क्षेत्र खटीमा समेत राज्य के दूसरे इलाकों से धामी को दोबारा सीएम बनाए जाने को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन किया था.  BJP कार्यकर्ताओं और धामी समर्थकों ने कहा कहा कि धामी को जब सूबे की सत्ता दी गई थी तो भाजपा की हालत काफी कमजोर थी. सत्ता की चाबी मिलने के बाद धामी ने राज्य में ऐसा बदलाव किया कि भाजपा को राज्य में जबरदस्त सफलता मिली.  

पूर्ण बहुमत से BJP सरकार 

बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड की 70 में से 47 सीटें अपने नाम की हैं. पार्टी अब पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. बता दें कि इस चुनाव में कांग्रेस को 19, बहुजन समाज पार्टी और निर्दलीयों को 2-2 सीटें हासिल हुईं.  
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement