हरिद्वार कुंभ में कोई पाबंदी नहीं, सिर्फ केंद्र की कोरोना गाइडलाइंस लागू- CM तीरथ सिंह रावत

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि केंद्र की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइंस के अलावा कोई भी पाबंदी हरिद्वार कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं पर लागू नहीं होगी. देश और दुनिया के श्रद्धालु हरिद्वार कुंभ क्षेत्र में आ सकते हैं.

Advertisement
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत

मुदित अग्रवाल

  • हरिद्वार,
  • 21 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:50 AM IST
  • कुंभ में किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं
  • केंद्र की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइंस लागू

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने कहा कि केंद्र की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइंस के अलावा कोई भी पाबंदी हरिद्वार कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं पर लागू नहीं होगी. देश और दुनिया के श्रद्धालु हरिद्वार कुंभ क्षेत्र में आ सकते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि आवश्यक टेंट लगेंगे, शौचालय बनेंगे और सभी महामंडलेश्वर को जगह व अन्य सुविधाएं दी जाएंगी.

Advertisement

हरिद्वार महाकुंभ 2021 के तहत मीडिया सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में शनिवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने करीब 120 करोड़ की लागत की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण किया. उन्होंने कहा, "महाकुंभ की भव्यता और दिव्यता के लिए सरकार प्रतिबद्ध है."

शंकराचार्य और बैरागियों को भूमि का आवंटन किए जाने के आदेश के बाद हरिद्वार कुंभ मेले में पहले और शंकराचार्य स्वरूपानन्द सरस्वती महाराज के शिविर के लिए मिली भूमि में भूमिपूजन के साथ धर्मध्वजा की स्थापना की गई. इससे पहले, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के कुंभ में किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं होने और सभी को कुंभ स्नान के लिए आमंत्रित किये जाने की घोषणा की थी.

बहरहाल, इसी के साथ हरिद्वार के नीलधारा में गंगा किनारे शंकराचार्य नगर की विधिवत शुरुआत की गई. कार्यक्रम में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज समेत बड़ी संख्या में साधु संत और आईजी कुंभ संजय गुंज्याल भी शामिल हुए.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement