मसूरी में कश्मीरी शॉल विक्रेताओं पर हमला, युवकों ने बीच सड़क जड़े थप्पड़

उत्तराखंड के मसूरी का कश्मीरी शॉल विक्रेताओं से गाली-गलौज और मारपीट एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियों में कुछ लोग मसूरी के मॉल रोड पर शॉल बेच रहे कश्मीरी विक्रेताओं को बीच सड़क थप्पड़ मार रहे हैं.

Advertisement
मसूरी में कश्मीरी शॉल विक्रेताओं पर हमला मसूरी में कश्मीरी शॉल विक्रेताओं पर हमला

सागर शर्मा

  • मसूरी,
  • 30 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST

उत्तराखंड के मसूरी का कश्मीरी शॉल विक्रेताओं से गाली-गलौज और मारपीट एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियों में कुछ लोग मसूरी के मॉल रोड पर शॉल बेच रहे कश्मीरी विक्रेताओं को बीच सड़क थप्पड़ मार रहे हैं. वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि कैसे कुछ लोग आते हैं और कश्मीरी विक्रेता पर हमला कर देते हैं.

Advertisement

वीडियो में एक व्यक्ति को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मैंने तुमसे चार बार कहा है... इसे बंद करो.... इसके तुरंत बाद उन लोगों ने शॉल विक्रेता को थप्पड़ जड़ दिए. साथ ही आरोपियों ने उससे अपना पहचान पत्र भी दिखाने को कहा. वहीं, जब शॉल विक्रेता ने आधार कार्ड दिखाया तो उनमें से एक व्यक्ति ने कहा कि जम्मू और कश्मीर.... अगर मैं तुम्हें यहां देखूंगा तो तुम्हारे टुकड़े-टुकड़े कर दूंगा. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: आतंकी संगठनों ने बदली रणनीति, कश्मीरी युवाओं को भर्ती करने के लिए ऐसे रच रहे साजिश, सुरक्षाबलों के सामने चुनौती

इस मामले में देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने फोन पर AAJTAK को बताया कि हमने पहले ही व्हाट्सएप के माध्यम से प्रसारित वीडियो का संज्ञान लिया है. इसमें तीन लोग मसूरी के मॉल रोड पर सामान बेच रहे थे और एक कश्मीरी युवक के साथ दुर्व्यवहार कर रहे थे. वीडियो 23 अप्रैल का है. तीनों युवकों ने पुलिस मौजूदगी में माफी मांग ली है. 

Advertisement

पूछताछ में तीनों ने बताया कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना से वे आहत और आक्रोशित हैं. उनके अनुसार, उनका उद्देश्य किसी भी धर्म या समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. तीनों लोगों ने अपने कृत्य के लिए लिखित रूप से माफी मांगी है. साथ ही तीनों को भविष्य में ऐसी हरकत नहीं करने की सख्त चेतावनी दी गई है.

मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. आरोपियों की पहचान टिहरी गढ़वाल निवासी सूरज सिंह, देहरादून के मसूरी निवासी प्रदीप सिंह और देहरादून के मसूरी निवासी अभिषेक उनियाल के रूप में हुई है. एसएसपी ने कहा कश्मीरी छात्रों के लिहाज से संवेदनशील इलाकों पर पुलिस नजर रख रही है और माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement