Monsoon Update: 6 दिन बाद इस राज्य में आ जाएगा मॉनसून, SDRF को किया गया अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी किया ये अपडेट

IMD Monsoon Alert: मौसम विभाग ने उत्तराखंड में मॉनसून को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. मौसम विभाग की मानें तो 19 जून से उत्तराखंड में प्री-मॉनसून गतिविधियां शुरू हो जाएंगी. उसके कुछ दिन बाद पूरे राज्य में मॉनसून एक्टिव हो जाएगाय यहां पढ़िए मौसम विभाग का पूर्वानुमान.

Advertisement
Uttarakhand Monsoon Update Uttarakhand Monsoon Update

दिलीप सिंह राठौड़

  • देहरादून,
  • 17 जून 2022,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST
  • 19 तारीख से शुरू होंगी प्री-मॉनसून गतिविधियां
  • आज कई इलाकों में होगी बारिश

Uttarakhand Monsoon, IMD Alert: गर्मी से जूझ रहे उत्तराखंड के लिए राहत की खबर है. मौसम विभाग की मानें तो छह दिन बाद 23 जून से पूरे राज्य में मॉनसून एक्टिव हो जाएगा. बुधवार शाम को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश हुई जिससे बढ़े तापमान में थोड़ा गिरावट दर्ज की गई है. 

19 जून से राज्य में होगी प्री-मॉनसून बारिश
बुधवार शाम से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हुई प्री मॉनसून की बौछार से प्रदेश वासियों को बढ़े हुए तापमान से काफी राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 19 तारीख तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में प्री मॉनसून की बारिश होगी,जिसके बाद पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय हो जाएगा.

Advertisement

उत्तराखंड में आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश की संभावना है. उत्तराखंड के बद्रीनाथ में आज 17 जून को न्यूनतम तापमान -0.7 डिग्री और अधिकतम तापमान4 डिग्री रह सकता है. वहीं, बद्रीनाथ में आज बारिश की भी संभावना है. चोपटा में आज न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रह सकता है. चोपटा में आज गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. 

Uttarakhand Weather Update

उत्तराखंड में इस समय चारधाम यात्रा पूरी तरह से अपने चरम पर चल रही है, ऐसे में मॉनसून की दस्तक से एक ओर गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी तो दूसरी ओर परेशानियों में भी इजाफा हो सकता है. आपदा प्रदेश के नाम से मशहूर उत्तराखंड अक्सर मॉनसून में कई दंश झेलता है तो यात्रा पर भी इसका असर पड़ता है.

Advertisement

 

जानिए अपने शहर के मौसम का हाल

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाली 19 जून तक पूरे प्रदेश में प्री मानसून शावर बरसेंगे जबकि 23 जून तक पूरे प्रदेश में मानसून प्रवेश कर जाएगा,जिससे कहीं-कहीं बारिश संग बिजली भी गिर सकती है. बारिश की संभावनाओं को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.मॉनसून की आहट को देखते हुए आपदा प्रबंधन से जुडे़ तमाम विभागों के अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement