शादी से एक दिन पहले दूल्हे ने बारात लाने से किया इनकार, कर दी ये डिमांड

बागेश्वर जनपद में एक युवक ने शादी से एक दिन पहले बारात लाने से इनकार कर दिया. जिसके बाद दुल्हन पक्ष ने स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि दूल्हे पक्ष ने दहेज में गाड़ी, मां के लिए सोने की चेन, पिता के लिए सोने की अंगूठी तथा खुद के लिए भी सोने की चेन की अतिरिक्त मांग कर डाली.

Advertisement
दूल्हे ने शादी से एक दिन पहले बारात लाने से किया इनकार दूल्हे ने शादी से एक दिन पहले बारात लाने से किया इनकार

जगदीश पाण्डेय

  • बागेश्वर,
  • 04 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST

उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद से शादी टूटने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बारात आने से एक दिन पहले लड़के ने शादी से इनकार कर दिया. दुल्हन पक्ष का कहना है कि दहेज की मांग पूरी न होने के चलते दूल्हे ने शादी तोड़ दी. दूल्हे के इस फैसले से दुल्हन हड़कंप मच गया और सारी तैयारी धरी की धरी रह गई. 

Advertisement

दुल्हन के पिता ने कपकोट थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि 4 दिसंबर को उनकी बेटी की शादी तय होनी थी. काफी रिश्तेदार घर पर पहुंच चुके थे. 

बारात आने से एक दिन पहले तोड़ दी शादी

दूल्हे पक्ष ने शादी से एक दिन बिठौरिया हल्द्वानी निवासी हरीष कोरंगा ने दहेज में गाड़ी, मां के लिए सोने की चेन, पिता के लिए सोने की अंगूठी तथा खुद के लिए भी सोने की चेन की अतिरिक्त मांग कर डाली.

दुल्हन के पिता ने अपनी गरीबी का हवाला देते हुए यह डिमांड पूरी करने से इनकार किया तो दूल्हे ने 4 दिसंबर को बारात लाने से इनकार कर दिया. दुल्हन के पिता ने कपकोट पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

दहेज में मांगी कार, मां के लिए सोने की चेन और अंगूठी 

Advertisement

इस मामले पर कपकोट थाना प्रभारी कैलाश बिष्ट ने फोन पर बताया कि दुल्हन पक्ष ने दहेज की डिमांड पूरी न होने शादी तोड़ने की शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में दोनों पक्षों को बुलाकर उनकी काउंसलिंग कराई जा रही है. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement