हर हर महादेव के जयघोष के साथ समाप्त हुई कांवड़ यात्रा, 15 दिनों में 4.5 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे हरिद्वार

हरिद्वार में 15 दिनों की कांवड़ यात्रा बुधवार को समाप्त हुई. सावन शिवरात्रि पर 4.5 करोड़ श्रद्धालु गंगाजल लेने पहुंचे. पूरा शहर 'हर हर महादेव' के जयघोष से गूंज उठा. श्रद्धालुओं ने कनखल के दक्ष प्रजापति महादेव मंदिर समेत अन्य शिवालयों में जलाभिषेक किया. यात्रा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई.

Advertisement
संपन्न हुई हरिद्वार कांवड़ यात्रा  (Photo: ITG) संपन्न हुई हरिद्वार कांवड़ यात्रा (Photo: ITG)

aajtak.in

  • हरिद्वार ,
  • 23 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST

उत्तराखंड के हरिद्वार में सावन माह की कांवड़ यात्रा बुधवार को समाप्त हो गई. इस दौरान पूरे शहर में हर हर महादेव और बम बम भोले के जयघोष गूंजते रहे. लाखों श्रद्धालु गंगा तट पर पहुंचे और पवित्र जल लेकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया.

कांवड़ यात्रा का समापन सावन शिवरात्रि के अवसर पर हुआ. इसके साथ ही श्रद्धालु जल लेकर अपने-अपने क्षेत्रों के शिव मंदिरों की ओर रवाना हो गए. मेले नियंत्रण कक्ष के अनुसार इस बार करीब 4.5 करोड़ श्रद्धालु 15 दिनों में हरिद्वार पहुंचे. सभी ने गंगा से जल भरकर भोलेनाथ को अर्पित करने की तैयारी की.

Advertisement

हर हर महादेव के नारों के बीच संपन्न हुई हरिद्वार कांवड़ यात्रा

हरिद्वार की सड़कों, घाटों और मंदिरों पर भगवा कपड़ों में डूबे श्रद्धालुओं की भीड़ दिखाई दी. डाक कांवड़िए भी विशेष ऊर्जा के साथ मंदिरों की ओर दौड़ते नजर आए.

कनखल क्षेत्र में स्थित दक्ष प्रजापति महादेव मंदिर परिसर में भी भारी भीड़ उमड़ी. मान्यता है कि यह स्थान भगवान शिव के ससुराल का प्रतीक है, इसलिए यहां श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचते हैं.

4.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने हरिद्वार में किया गंगाजल संग्रह

यात्रा के दौरान हरिद्वार में सुरक्षा और व्यवस्थाएं संभालने के लिए पुलिस और प्रशासन लगातार मुस्तैद रहा. किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली है. कांवड़ यात्रा का यह अध्याय भक्तिभाव और श्रद्धा से भरपूर रहा.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement