देहरादून के विकासनगर में भीषण सड़क हादसा, बस और लोडर की टक्कर में 2 की मौत, 14 घायल

देहरादून जिले के विकासनगर क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह हादसा सहसपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव के पास हुआ, जहां सवारी बस और लोडर वाहन की आमने-सामने की टक्कर के बाद दोनों वाहन पलट गए. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद ग्राफिक एरा हायर सेंटर रेफर किया गया है.

Advertisement
बस और लोडर में टक्कर. बस और लोडर में टक्कर.

अंकित शर्मा

  • देहरादून,
  • 07 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST

देहरादून जिले के विकासनगर मार्ग पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यह हादसा उस समय हुआ जब एक सवारी बस देहरादून से विकासनगर की ओर जा रही थी और सामने से आ रहे एक लोडर वाहन से उसकी जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन पलट गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई.

हादसा सहसपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव के पास हुआ. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, टक्कर के तुरंत बाद स्थानीय लोग और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे. घायलों को रेस्क्यू कर तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. लेकिन घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर ग्राफिक एरा हॉस्पिटल में रेफर किया गया. वहीं, इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सहारनपुर में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे पर हादसा, पिलर गिरने से 2 मजदूर हुए घायल

प्रशासन की त्वरित कार्रवाई

सूचना पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर यातायात को सुचारु किया और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाया. वहीं, स्थानीय प्रशासन ने घायलों के परिजनों को सूचना देने और उनके इलाज की व्यवस्था में सहयोग किया. फिलहाल, पुलिस पूरे हादसे की जांच में जुटी है. यह पता लगाया जा रहा है कि दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार थी, ब्रेक फेल हुआ या फिर किसी अन्य तकनीकी खराबी से यह हादसा हुआ.

उपजिलाधिकारी विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में 14 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि सभी घायलों का इलाज उच्च स्तरीय अस्पताल में चल रहा है और प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement