हल्द्वानी-नैनीताल हाइवे पर पहाड़ी से कार पर गिरा बड़ा पत्थर, बाल-बाल बचे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी

उत्तराखंड के हल्द्वानी-नैनीताल हाइवे पर भारी बारिश के बीच पहाड़ी से गिरा विशालकाय पत्थर एक कार पर गिरा. कार में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सवार थे, सभी बाल-बाल बचे. प्रशासन ने सभी को मेडिकल जांच के लिए भेजा और लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की.

Advertisement
पहाड़ी से कार पर  गिरा पत्थर (Photo: Rahul Singh Darmwal/ITG) पहाड़ी से कार पर गिरा पत्थर (Photo: Rahul Singh Darmwal/ITG)

राहुल सिंह दरम्वाल

  • हल्द्वानी,
  • 02 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:19 PM IST

उत्तराखंड के हल्द्वानी और नैनीताल में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर रखा है. नैनीताल जिले में बारिश के कारण पहाड़ों से बोल्डर और पत्थर गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी क्रम में हल्द्वानी-नैनीताल हाइवे पर अचानक एक विशालकाय पत्थर एक कार के ऊपर गिर गया.

जानकारी के अनुसार, कार में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सवार थे, जो अपने विभागीय कार्य से नैनीताल हाई कोर्ट जा रहे थे. भारी पत्थर गिरने के बावजूद, सभी कार सवार सुरक्षित बच गए. प्रशासन ने बताया कि कार सवारों की किस्मत ने उन्हें गंभीर नुकसान से बचा लिया.

Advertisement

पहाड़ से कार पर गिरा भारी पत्थर 

घटना के बाद सभी कार सवार भयभीत दिखाई दिए. प्रशासन ने उन्हें मेडिकल जांच और उपचार के लिए भेजा. सड़क पर पत्थर गिरने के कारण लंबा समय यातायात बाधित रहा. मौके पर मौजूद लोग और प्रशासनिक अधिकारी राहत और बचाव कार्य में लगे रहे.

नैनीताल जिले के अन्य हिस्सों में भी बारिश के कारण भयानक तस्वीरें सामने आ रही हैं. प्रशासन और पुलिस लगातार लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील कर रही है. अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अभी बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है, ऐसे में सतर्क रहना बेहद आवश्यक है.

प्रशासन ने हाईवे पर निगरानी बढ़ाई

वहीं स्थानीय लोग भी सड़क किनारे और कमजोर क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह मान रहे हैं. प्रशासन ने हाईवे और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement