उत्तराखंडः चमोली में टूटा था ग्लेशियर, अब तक 72 शव बरामद

चमोली पुलिस के अनुसार, जोशीमठ थाने में 205 लोगों के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज है. रैणी गांव के समीप ग्लेशियर टूटने के बाद व्यापक तबाही हुई थी.

Advertisement
लापता हो गए थे 200 से अधिक लोग (फाइल फोटोः पीटीआई) लापता हो गए थे 200 से अधिक लोग (फाइल फोटोः पीटीआई)

aajtak.in

  • चमोली,
  • 27 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST
  • 72 में से 40 शव की हुई पहचान
  • मिले 30 लोगों के शरीर के अंग
  • जोशीमठ थाने में दर्ज 205 की गुमशुदगी

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने के कारण व्यापक तबाही हुई थी. चमोली जिले में आई इस भीषण त्रासदी में ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट पूरी तरह से तबाह हो गया तो बड़े पैमाने पर जन-धन की भी हानि हुई. इस त्रासदी में अब तक 100 से अधिक लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है.  इलाके के करीब 100 से अधिक लोग अब भी लापता बताए जाते हैं.

Advertisement

चमोली पुलिस के मुताबिक, अब तक 72 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि 30 लोगों के शरीर के अंग अलग-अलग जगह से बरामद किए गए हैं. इनमें से कुछ की पहचान हुई है तो कई की शिनाख्त अभी बाकी है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक चमोली पुलिस की ओर से बरामद किए गए 72 में से 40 शव और 30 लोगों के शरीर के अंग में से एक की पहचान हुई है.

चमोली पुलिस के अनुसार जोशीमठ थाने में 205 लोगों के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज है. इनमें से 100 से अधिक लोगों के शव या शरीर के अंग बरामद कर लिए गए हैं. गौरतलब है कि हादसे के बाद से अब तक शवों के मिलने का सिलसिला जारी है. नेशनल डिजास्टर रेस्क्यू फोर्स (एनडीआरएफ) और स्टेट डिजास्टर रेस्क्यू फोर्स (एसडीआरएफ) के जवान राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं.

Advertisement

तपोवन टनल से भी कई लोगों के शव निकाले गए थे. बता दें कि रैणी गांव के समीप ग्लेशियर टूटने के बाद व्यापक तबाही हुई थी. ग्लेशियर टूटने के  बाद झील भी बन गई है. हाल ही में एसडीआरएफ के जवानों के साथ वैज्ञानिकों के दल ने उस स्थान का दौरा किया था, जहां झील का निर्माण हुआ है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement