मामूली विवाद पर दुकानदार ने कश्मीरी भाइयों पर किया हमला, एक घायल

देहरादून के विकासनगर इलाके में दुकानदार द्वारा दो कश्मीरी भाइयों पर हमला करने का मामला सामने आया है. खरीदारी को लेकर हुए विवाद के बाद दुकानदार ने मारपीट की, जिसमें 17 साल के नाबालिग के सिर में चोट आई. दोनों भाइयों की हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी दुकानदार संजय यादव को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.

Advertisement
विकासनगर में विवाद के बाद मारपीट  (Photo: Representational ) विकासनगर में विवाद के बाद मारपीट (Photo: Representational )

aajtak.in

  • देहरादून,
  • 29 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के विकासनगर इलाके में एक दुकानदार द्वारा दो कश्मीरी भाइयों पर हमला करने का मामला सामने आया है. इस घटना में 17 साल के नाबालिग को सिर में चोट आई है. पुलिस ने मामले में आरोपी दुकानदार संजय यादव को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, यह घटना बुधवार शाम विकासनगर क्षेत्र में हुई. 20 साल के दानिश और उसका 17 साल का छोटा भाई एक दुकान पर सामान खरीदने पहुंचे थे. इसी दौरान दुकानदार संजय यादव के साथ किसी बात को लेकर उनकी कहासुनी हो गई. एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि शुरुआती तौर पर यह विवाद मामूली था, लेकिन देखते ही देखते यह झगड़े में बदल गया.

Advertisement

खरीदारी के विवाद ने लिया हिंसक रूप

आरोप है कि बहस के दौरान दुकानदार ने दोनों भाइयों पर हमला कर दिया. इस हमले में छोटे भाई के सिर में चोट आई, जबकि बड़े भाई को भी चोटें आई हैं. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि दोनों की हालत स्थिर है और खतरे से बाहर हैं.

पुलिस ने बताया कि दोनों भाई कश्मीर से छुट्टियों में अपने पिता से मिलने आए थे. उनके पिता हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में किराए के मकान में रहते हैं, जो विकासनगर से सटा हुआ इलाका है. पिता आसपास के क्षेत्रों में शॉल और अन्य सामान बेचकर परिवार का गुजारा करते हैं. बेटे भी छुट्टियों के दौरान उनसे मिलने पहुंचे थे.

कश्मीर से आए दो भाइयों पर हमला

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ितों के बयान दर्ज किए. इसके बाद विकासनगर थाने में आरोपी दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संजय यादव को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और घटना के पीछे की वजहों को विस्तार से खंगाला जा रहा है. साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि झगड़ा अचानक हुआ या इसके पीछे कोई पुरानी रंजिश थी.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement