देहरादून में महिला को कार से कुचलकर मारने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने जयपुर से ऐसे की गिरफ्तारी

देहरादून में एक तेज रफ्तार कार सवार ने एक महिला को टक्कर मार दी थी. जिससे महिला की मौत हो गई. एक्सीडेंट के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था. वहीं, अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
महिला को कार से कुचलने वाला गिरफ्तार. (Photo: Representational ) महिला को कार से कुचलने वाला गिरफ्तार. (Photo: Representational )

aajtak.in

  • देहरादून,
  • 22 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:34 AM IST

उत्तराखंड के देहरादून के राजपुर इलाके में एक हफ़्ते पहले अपनी तेज़ रफ़्तार कार से एक महिला को टक्कर मारकर मारने वाले एक युवक को रविवार को राजस्थान से गिरफ़्तार कर लिया गया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

अधिकारी ने बताया कि अनमोल यादव (22), जो एक्सीडेंट के बाद भाग गया था. उसे एक टिप-ऑफ़ के बाद जयपुर से गिरफ़्तार किया गया. राजपुर के पवन कुमार गुप्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि 14 दिसंबर को उनकी पत्नी सुबह की सैर के लिए गई थीं, तभी एक अनजान व्यक्ति ने लापरवाही से कार चलाते हुए राजपुर रोड पर साईं मंदिर के पास उन्हें टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: हाईवे पर आगे... जानवर, कोहरा या खतरनाक मोड़! 'एक्सीडेंट प्रोन' एरिया से पहले मोबाइल पर मिलेगा अलर्ट

गुप्ता ने आरोप लगाया कि ड्राइवर मौके से भाग गया और उनकी पत्नी को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने कहा कि शिकायत के आधार पर राजपुर पुलिस स्टेशन में इंडियन पीनल कोड की संबंधित धाराओं के तहत गैर-इरादतन हत्या और लापरवाही व खतरनाक ड्राइविंग के लिए मामला दर्ज किया गया था.

जांच के दौरान पुलिस टीम ने एक्सीडेंट वाली जगह के पास और दूसरी संभावित जगहों पर लगे CCTV कैमरों से एक्सीडेंट में शामिल कार की पहचान की और उसके रजिस्ट्रेशन नंबर से उसके बारे में जानकारी इकट्ठा कर ली.

पुलिस ने कहा कि कार 18 दिसंबर को बरामद हुई थी और पता चला कि एक्सीडेंट के समय इसे अनमोल चला रहा था. हालांकि, आरोपी ने गिरफ्तारी के डर से अपना मोबाइल फोन भी बंद कर दिया था. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने अपना मुखबिर नेटवर्क एक्टिवेट किया व आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement