देहरादूनः कोराना वायरस ने होली के बाजार को किया फीका, रंग के भाव भी चढ़े

कोरोना वायरस का लोगों में खौफ देखने को मिल रहा है. ऐसे में भारत में इस बार होली के त्योहार को लेकर भी लोग एहतियात बरत रहे हैं. जिन बाजारों में होली से पहले भीड़ लगती थी, उनमें सन्नाटा पसरा दिख रहा है.

Advertisement
coronavirus coronavirus

aajtak.in

  • देहरादून,
  • 05 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST

  • चीन से आयात-निर्यात बंद है, होली के सामान हुए महंगे
  • दुकानदार बोले- बाजारों में सन्नाट, नहीं आ रहे खरीदार

चीन से फैले कोरोना वायरस का असर दुनिया में दिखने लगा है. ये अब भारत में भी अपने पैर पसार रहा है. वहीं, होली का त्योहार नजदीक है, लेकिन इसके बावजूद भी बाजारों में रंगों की खरीदारी को लेकर भीड़ नजर नहीं आ रही है. देहरादून समेत अन्य इलाकों में जहां होली के त्योहार से पहले लोग रंगों और पिचकारियों की खरीदारी करने के लिए उत्साह से बाजारों में नजर आते थे, वहां अब सन्नाटा पसरा हुआ है.

Advertisement

कोरोना वायरस की वजह से चीन और उसके आसपास के देशों से आयात-निर्यात पूरी तरह बंद है, जिसकी वजह से बाजारों में होली के त्योहार का सामान भी नहीं पहुंच रहा है. स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि इस वजह से होली के त्योहार का सामान महंगा हो गया है और खरीदार कम आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें--कोरोना: देश में अब तक 26 केस कन्फर्म, सूरत में भी संदिग्ध, सरकार बोली- डरने की जरूरत नहीं

आरबीआई ने जारी किया बयान

आरबीआई ने एक बयान जारी कर कहा, 'कोरोना वायरस के फैलने के साथ वैश्विक स्तर पर वित्तीय बाजारों में उल्लेखनीय उतार-चढ़ाव देखा गया है. इससे धारणा प्रभावित हुई है और निवेशक सुरक्षित जगह निवेश करने को लेकर बाजार से पैसा निकाल रहे हैं.' केंद्रीय बैंक ने आगे कहा, 'रिजर्व बैंक वैश्विक और घरेलू गतिविधियों पर लगातार नजर रखे हुए हैं. हम जरूरी कदम उठाने को तैयार हैं.'

Advertisement

इसे भी पढ़ेंः इटली से लौटा पेटीएम कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में, जानें क्या बोली कंपनी

आपको बता दें कि चीन के वुहान से फैलना शुरू हुए कोरोना वायरस के भारत में अभी तक कुल 29 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिनमें से 3 ठीक हो चुके हैं, तो 26 का इलाज जारी है. कोरोना वायरस के कारण लोगों में काफी खौफ देखने को मिल रहा है. ऐसे में भारत में इस बार होली के त्योहार को लेकर भी लोग एहतियात बरत रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement