देहरादून में क्रिसमस, नववर्ष के मौके पर नहीं मनेगा जश्न, सामूहिक कार्यक्रमों पर लगी रोक

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक आदेशों के उल्लंघन की दशा में आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
देहरादून में जश्न पर रोक (प्रतीकात्मक तस्वीर) देहरादून में जश्न पर रोक (प्रतीकात्मक तस्वीर)

दिलीप सिंह राठौड़

  • देहरादून,
  • 23 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST
  • देहरादून में सामूहिक कार्यक्रमों पर लगी रोक
  • नए साल और क्रिसमस के मौके पर नहीं होंगे जश्न
  • नियम का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई

कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए इस बार देहरादून में क्रिसमस और नववर्ष पर होटलों या अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सामूहिक कार्यक्रम और पार्टी पर रोक लगा दी गई है. जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आदेश जारी करते हुए कहा कि 25 दिसंबर, 31 दिसंबर और एक जनवरी को जिले के होटल, रेस्टोरेंट, बार व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सार्वजनिक कार्यक्रम और पार्टी आयोजित नहीं की जाएगी.

Advertisement

इस बारे में एक सरकारी विज्ञप्ति भी जारी किया गया है. जिसके मुताबिक कोविड-19 संक्रमण का प्रभाव निरंतर जारी है जिसके प्रसार को रोकने हेतु सभी सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए 25 दिसंबर को क्रिसमस और 31 दिसंबर और अगले साल एक जनवरी को नव-वर्ष के अवसर पर जिले में होटलों, बार, रेस्टोरेंट व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सामूहिक कार्यक्रम एवं पार्टी आयोजन की अनुमति नहीं होगी. 

श्रीवास्तव ने कहा कि आदेशों के उल्लंघन की दशा में आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारियों सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में आदेश का पालन करवाने के निर्देश दिए हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

जाहिर है नए साल और क्रिसमस को देखते हुए लोग इस सर्द मौसम में पहाड़ी इलाकों में जाने का प्लान बना रहे हैं. इस समय कई जगहों पर सख्त कोविड गाइडलाइंस लागू हैं. यही नहीं 5 जनवरी तक शिमला, धर्मशाला और कुल्लू जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने के अलावा, राज्य की राजधानी शिमला में रविवार को बाजार, होटल, रेस्तरां और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं. 

Advertisement

ऐसे में होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने प्रशासन से अपील की है कि सीजन में टूरिस्टों की आवाजाही को देखते हुए भोजनालयों के लिए दिशा-निर्देशों में ढील दी जाए. हालांकि, इन सबके बावजूद बड़ी संख्या में टूरिस्टों का शिमला पहुंचना शुरू हो गया है.  

कोविड गाइडलाइंस और प्रतिबंधों ने ठंड में होने वाले कई प्रोग्राम्स को प्रभावित किया है, जैसे कि शिमला, मनाली और धर्मशाला में होने वाली फेमस विंटर क्वीन प्रतियोगिता, आइस स्केटिंग आदि. अधिकारियों ने पहाड़ी राज्य में रात के कर्फ्यू और बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते आयोजकों को इसकी अनुमति नहीं दी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement