उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत को कथित स्टिंग सीडी मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई ने 26 दिसंबर को तलब किया है. यह सीडी पिछले दिनों हुई प्रदेश कांग्रेस में बगावत के बाद उभरे सियासी संकट के वक्त की है. इसमें मुख्यमंत्री हरीश रावत कथित रूप से विधायकों की खरीद-फरोख्त की बात करते दिख रहे थे.
सीबीआई ने इस मामले में 29 जनवरी को प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज करते हुए रावत को पूछताछ के लिए पहले 9 मई को तलब किया था, लेकिन तब मुख्यमंत्री ने पूछताछ की तारीख बढ़ाने की मांग की थी.
इस मामले की सुनवाई उत्तराखंड हाईकोर्ट में भी चल रही है, जहां हरीश रावत के वकील ने मामले की अगली सुनवाई 26 दिसंबर के पहले किए जाने की मांग की. हालांकि सीबीआई के विरोध के बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई 7 जनवरी को अगली सुनवाई की तारीख तय की है.
साद बिन उमर