पहली बारिश में बह गई दो महीने पहले बनी पुलिया, बनाने में हुए थे लाखों रुपए खर्च

2 महीने पहले बनी पुलिया नदी के पानी में बह गई. 14 लाख रुपये से ज्यादा की रकम इस पुलिया के निर्माण में खर्च की गई थी. रुड़की में दो दिन से भारी बारिश हो रही है. ऐसे में यहां से निकलने वाली नदियां उफान मान रही हैं.

Advertisement
पहली बारिश में बह गई पुलिया. पहली बारिश में बह गई पुलिया.

चांदनी क़ुरैशी

  • रुड़की,
  • 10 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST

उत्तराखंड के रुड़की में सोलानी नदी पर बनी पुलिया पहली बारिश के पानी बह गई. मूसलाधार बारिश के कारण सोलानी नदी का जलस्तर बढ़ गया और पानी के बहाव के कारण 14 लाख रुपये से ज्यादा खर्च कर बनाई गई पुलिया नदी के पानी में बह गई. इस पुलिस का निर्माण दो महीने पहले ही हुआ था. पुलिस रूड़की और हरिद्वार के रास्ते को जोड़ने में सहायक थी.

Advertisement

दरअसल, रुड़की में 2 दिन से लगातार बारिश हो रही है. रुड़की से हरिद्वार की ओर जाने वाले सोलानी नदी पुल के समीप लोक निर्माण विभाग ने 2 महीने पहले एक पुलिया का निर्माण किया था, जिसको बनाने में विभाग की ओर से बोर्ड पर लिखी गई धनराशि तकरीबन 14 लाख 74 हजार रुपए खर्च की गई थी, लेकिन कमाल की बात यह है कि पुलिया दो महीने भी नहीं टिक पाई और पहली बारिश के में नदी में बह गई. 

देखें वीडियो...

 

 

 

पुलिया के बह जाने से लोगों को अब काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. क्योंकि यह पुलिया रुड़की से हरिद्वार और हरिद्वार से रुड़की आने-जाने में सहायक थी. पुलिया के घटिया निर्माण को लेकर लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. उनका कहना है कि लाखों रुपए खर्च करके इस पुलिस का निर्माण कराए जाने की बात विभाग ने बोर्ड पर लिखी है. मगर, पहली ही बारिश में पुलिस सोलानी नदी में समा गई. घटिया निर्माण का ही यह सब नतीजा है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement