उत्तराखंड में 108 एंबुलेंस सेवा के कर्मचारियों का कार्यबहिष्कार, थम गए 234 गाड़ियों के पहिए

तमाम मांगों को लेकर नाराज 108 एंबुलेंस सेवा के 717 फील्ड कर्मचारी सामूहिक कार्य बहिष्कार पर चले गए हैं. 139 एंबुलेंस और 95 खुशियों की सवारी के पहिए थम गए हैं.

Advertisement
प्रदेश में 108 सेवा की 139 एंबुलेंस और 95 खुशियों की सवारी चल रही हैं प्रदेश में 108 सेवा की 139 एंबुलेंस और 95 खुशियों की सवारी चल रही हैं

aajtak.in

  • देहरादून,
  • 03 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:46 AM IST

हड़ताल प्रदेश के नाम से विख्यात हो चुके उत्तराखंड में आने वाले कुछ दिन मरीजों के लिए मुसीबत भरे साबित हो सकते हैं. मांगें पूरी न होने से नाराज 108 एंबुलेंस सेवा के 717 फील्ड कर्मचारी सामूहिक कार्य बहिष्कार पर चले गए हैं. इसके चलते प्रदेशभर में एंबुलेंस सेवा 108 और खुशियों की सवारी के पहिए थम गए हैं. स्वास्थ्य सेवा के महाप्रबंधक ने कहा कि कर्मचारी ब्लैकमेलिंग कर रहे हैं.

Advertisement

नए साल के दूसरे दिन प्रदेश में 108 एंबुलेंस और खुशियों की सवारी के पहिये जाम हो गए हैं, जिसके चलते प्रदेश की जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सरकार के लिए अब यह टेढ़ी खीर साबित होती भी नजर आ रही है. दरअसल, 108 एंबुलेंस सेवा कर्मचारियों की मानें तो 14-15 अगस्त का काटा गया वेतन लौटाने, प्रत्येक माह की पांच तारीख तक वेतन भुगतान करने, कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए समिति गठित करने, कर्मचारी विरोधी नीतियां न लागू करने की मांग को लेकर कर्मियों ने प्रबंधन से बातचीत की कोशिश की थी, लेकिन प्रबंधन वार्ता के लिए तैयार नहीं हुआ. इसके चलते उन्हें मजबूर होकर सामूहिक कार्य बहिष्कार पर जाना पड़ रहा है.

दूसरी ओर 108 स्वास्थ्य सेवा के महाप्रबंधक मनीष टिंकू का कहना है कि कर्मचारियों की ब्लैकमेलिंग के आगे नहीं झुका जाएगा. मामला हाईकोर्ट में चल रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में एस्मा लागू है. बावजूद उसके कोई हड़ताल करता है, तो उसे बर्खास्त करने की कार्रवाई की जाएगी. इसके विपरीत 108 स्वास्थ्य सेवा कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विपिन ने कहा है कि हम जायज मांगों को लेकर ही कार्य बहिष्कार पर हैं, लिहाजा किसी भी तरह का दवाब हम भी नही झेलेंगे.

Advertisement

बता दें, प्रदेश में 108 सेवा की 139 एंबुलेंस और 95 खुशियों की सवारी चल रही हैं. कर्मचारियों के सामूहिक कार्य बहिष्कार पर जाने से इन सभी वाहनों का संचालन पूरी तरह तरह ठप रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement