उत्तराखंड के चकराता के पास तेज आंधी-तूफान के दौरान चट्टान गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. ये सभी तूफान से बचने के लिए चट्टान के नीचे खड़े थे.
घटना चकराता के त्यूणी क्षेत्र की है. हनोल मार्ग स्थित चातरा गांव में भयंकर आंधी-तूफान से बचने के लिए सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूरों ने चट्टान की आड़ ली थी.
तूफान की वजह से चट्टान खिसक गई और उसके नीचे खड़े 10 लोग दब गए. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने राहत बचाव की कोशिश शुरू की. फिलहाल शवों को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
ब्रजेश मिश्र