UP पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणी और रेप की धमकी देने के आरोपी महंत बजरंग मुनि को गिरफ्तार कर लिया है. बजरंग मुनि की विवादित टिप्पणी का वीडियो वायरल हो गया था, जिसके बाद उसके खिलाफ FIR दर्ज की गयी थी. केस दर्ज हो जाने के बाद बजरंग मुनि ने माफ़ी मांग ली थी, लेकिन उसकी गिरफ्तारी की मांग तेज़ होने लगी थी. महंत की गिरफ्तारी को लेकर मुस्लिम महिलाओं ने प्रदर्शन किया था. बजरंग मुनि ने उत्तर प्रदेश के सीतापुर में दिया था बयान. महंत बजरंग मुनि ने माफ़ी मांगते हुए भी वीडियो जारी किया था.
Uttar Pradesh police arrested Mahant Bajrang Muni on Wednesday for his recent hate speech against women of a specific community. The speech video had gone viral earlier and there were several protests demanding his arrest. Bajrang Muni made controversial comments in Sitapur and later posted a video asking for an apology.