लखनऊ में ट्रैफिक पुलिस नियमों को लेकर इतनी सख्त हो गई है कि कार में बैठे ड्राइवर के बावजूद कार को क्रेन से उठा लिया. नियम के चक्कर में नियम ही भूल गई ट्रैफिक पुलिस. मामला आलमबाग इलाके का है जहां कार में मालिक कार में मौजूद थे और पुलिस ने कार उठा ली. कार मालिक ने खुद वीडियो बनाया जो वायरल हो गया है लेकिन पुलिस सफाई दे रही है कि जब कार उठाई गई थी तो कोई भी कार में मौजूद नहीं था.
The Lucknow Traffic police vehicle removing crane lifted a car with driver in Lucknow's Alambagh. Watch video to know more.