होली का त्योहार यूं तो देशभर में उल्लास लेकर आता है लेकिन इस पर्व के रंग जिस तरह से श्री कृष्ण की नगरी में देखने को मिलते हैंस वह अद्भुत ही होते हैं. पूरे देश से श्रद्धालु मथुरा-वृंदावन केवल होली मनाने के लिए आते हैं. वृंदावन में जितना जलवा श्री कृष्ण का है उतना ही यहां की गलियों में बंदरों का भी है. बंदर यहां हर गली में शरारत करते नजर आ जाते हैं और श्रद्धालुओं के चश्मे और मोबाइल फोन छीन ले जाते हैं. ऐसा ही एक वाकया कैद हो गया आजतक संवाददाता संजय शर्मा के कैमरे में जहां एक बंदर श्रद्धालु का चश्मा ले गया और फिर कैसे उससे छुड़ाया गया. देखिए.