Social Media पर एक Video खूब सुर्खियां बटोर रहा है, Video में देखा जा सकता है कि कैसे एक दिव्यांग शख्स को पति-पत्नी पीट रहे हैं, उसके स्कूटर को तोड़ रहे हैं, वहां खड़े किसी शख्स ने इसे अपने फोन में Record कर लिया और अब ये Video Viral हो रहा है, Police ने भी इस पर कार्रवाई की है, देखिये Report.