एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी रविवार को यूपी के बलरामपुर पहुंचे जहां उन्होंने आजतक के संवाददाता से बात करते हुए लखीमपुर कांड पर अपनी बात रखी. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इसे घटना नहीं कहा जा सकता, कुछ भी ऊपर से इजाजत के बिना नहीं हो सकता है. मासूम सिख किसानों को गाड़ी के नीचे रौंद दिया गया. ये इम्पलसिव रिएक्शन नहीं था बल्कि पूरी तैयारी के साथ किया गया था. उन्होंने कहा कि ये सब केंद्रीय मंत्री के भाषण के बाद होता है और पुलिस को इस पर कार्रवाई करने में इतना वक्त लग जाता है. ओवैसी ने आशीष मिश्रा को लेकर कहा कि 12 घंटे में 10 बार नाश्ता कराया, लग रहा था कि अपने ससुराल गया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी आशीष मिश्रा को बचाने की कोशिश कर रही है. देखें ये वीडियो.