फतेहपुर: कुश्ती लड़ते समय अचानक टूटी गर्दन की हड्डी, युवक की हो गई मौत

मृतक युवक के पिता ने बेटे की हत्या किए जाने का आरोप उसके दोस्तों पर ही लगाया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (File Photo) सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

aajtak.in

  • फतेहपुर,
  • 15 जून 2020,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

  • दोस्तों ने आपस में कुश्ती लड़ने का प्लान बनाया
  • कुश्ती लड़ते समय अचानक युवक की हड्डी टूटी

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां कुश्ती लड़ते-लड़ते एक युवक की उस समय मौत हो गई जब उसकी गर्दन टूट गई. युवक हाईस्कूल का छात्र था जो अपने दोस्तों के साथ कुश्ती लड़ रहा था.

दरअसल, पूरा मामला फतेहपुर जिले के पैनाखुर्द गांव का है, यहां कुश्ती लड़ते समय 16 वर्षीय युवक की गर्दन की हड्डी टूट जाने से मौत हो गई. यह युवक अपने दोस्तों के साथ सुबह घर से निकला था. दोस्तों ने आपस में कुश्ती लड़ने का प्लान बनाया. कुश्ती लड़ते समय अचानक युवक के गर्दन की हड्डी टूट गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें- कार का दरवाजा लॉक कर अंदर बैठे 4 मासूम, दम घुटने से दो की मौत

युवक को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतक युवक के पिता ने बेटे की हत्या किए जाने का आरोप उसके दोस्तों पर ही लगाया है. उधर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- महिला वकील के साथ घर में बैठे दिखे तो डॉक्टर पति को चप्पलों से पीटा

पुलिस ने बताया की परिजनों की तहरीर पर आगे की जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement