अयोध्या के योगी मंदिर का Video, दिवाली पर इस तरह हुई पूजा और आतिशबाजी

Yogi Temple in Ayodhya: मंदिर में योगी आदित्यनाथ की प्लास्टिक और फाइबर से बनी मूर्ति दिखाई दी और लोगों के साथ आरती करते दिखाई दिए प्रभाकर मौर्य. वही प्रभाकर मौर्य जो योगी आदित्यनाथ के सबसे बड़े भक्त होने का दावा करते हैं. मगर चर्चा में आए थे योगी मंदिर बनाने के बाद.

Advertisement
मंदिर में योगी आदित्यनाथ की आरती करते भक्तगण. (फोटो:Aajtak) मंदिर में योगी आदित्यनाथ की आरती करते भक्तगण. (फोटो:Aajtak)

बनबीर सिंह

  • अयोध्या ,
  • 25 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:51 AM IST

दीपोत्सव पर यूं तो अयोध्या में दीपों का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इसके साक्षी बने. दूसरी तरफ राम की पैड़ी से 25 किलोमीटर दूर कल्याण भदरसा के योगी मंदिर में भी जमकर आतिशबाजी हुई. दरअसल, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह आरती हो रही थी.

बता दें कि एक बार फिर कल्याण भदरसा के इस मंदिर में योगी आदित्यनाथ की प्लास्टिक और फाइबर से बनी मूर्ति दिखाई दी और लोगों के साथ आरती करते दिखाई दिए प्रभाकर मौर्य. वही प्रभाकर मौर्य जो योगी आदित्यनाथ के सबसे बड़े भक्त होने का दावा करते हैं. मगर चर्चा में आए थे योगी मंदिर बनाने के बाद. देखें Video:-

Advertisement

योगी मंदिर बनने के बाद ही प्रभाकर के चाचा ने इस भूमि को बंजर बताते हुए अपना दावा ठोक दिया था. इसी के बाद स्थानीय पूराकलंदर पुलिस हरकत में आई थी और प्लास्टिक व फाइबर से बनी योगी की मूर्ति अपने साथ उठा कर ले गई. उसके बाद राजस्व विभाग की टीम ने भी इस जमीन की पैमाईश की थी. 

आपको बता दें कि अयोध्या में सीएम योगी का यह मंदिर सोहावल तहसील के कल्याण भदरसा गांव में भरतकुंड के पास बना है. वही भरतकुंड जहां श्री राम के वनवास के समय उनके भाई भरत ने उनकी खंडाऊ सिंहासन पर रखकर 14 वर्षों तक अयोध्या का राजकाज संभाला था. अब 2014 से योगी प्रचारक बने प्रभाकर मौर्य ने उनका मंदिर बनाया है. 

प्रभाकर के अनुसार, यह उस संकल्प की पूर्ति का भी साक्षी है जो उन्होंने लिया था. दरअसल, उनका संकल्प था कि जो अयोध्या में श्री राम की जन्मभूमि पर उनका भव्य और दिव्य मंदिर बनवाएगा, वह उसका मंदिर बनाएंगे. अब जब श्री राम का भव्य मंदिर बन रहा है तो उनका संकल्प पूर्ण हुआ. जन्मभूमि पर श्री राम मंदिर निर्माण के पीछे योगी आदित्यनाथ की बड़ी भूमिका रही है, इसलिए उन्होंने संकल्प के अनुसार उनका मंदिर बनवाया है.

Advertisement

मंदिर में आरती पूजा के साथ बजते हैं योगी भजन 

इस मंदिर में बाकायदा योगी की आरती और पूजा होती है. आरती के समय बाकायदा योगी पर लिखे गीत भी बजते रहते हैं. यह गीत भी खुद प्रभाकर मौर्य ने ही लिखे हैं. यही नहीं, इस स्थान के प्रचार प्रसार के लिए ऑडियो और वीडियो कैसेट भी बनाए जा रहे हैं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement