चीन से टक्कर लेंगे यूपी के माटी कलाकार, सरकार देगी डिजाइनर दीया बनाने की ट्रेनिंग

चीन की मूर्तियों और उत्पादों से भारत के कलाकार प्रतिस्पर्धा कर सकें इसके लिए माटी कला बोर्ड से जुड़े कलाकारों को प्रशिक्षण के साथ नि:शुल्क अत्याधुनिक डाई, फर्निशिंग मशीन और आवश्यक मैटेरियल उपलब्ध कराया जाएगा.

Advertisement
लखनऊ में दीया बनाता कुम्हार (फोटो- पीटीआई) लखनऊ में दीया बनाता कुम्हार (फोटो- पीटीआई)

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 09 जून 2020,
  • अपडेटेड 9:40 AM IST

  • कुम्हारों को मुफ्त उपकरण देगी योगी सरकार
  • दीपावली में चीनी उत्पादों पर कम होगी निर्भरता
स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने, चीन के सस्ते सामानों का मुकाबला करने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार रणनीति बना रही है. योगी सरकार ने दीपावली के दौरान चीन से आने वाली मूर्तियों, दीयों और झालरों पर निर्भरता कम करने के लिए योजना बनाई है.

इसके तहत मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कुम्हारों को मूर्तियां और दीपक बनाने के लिए सरकार की तरफ से उपकरण फ्री दिए जाएंगे. पायलट प्रोजेक्ट के रूप में यह सुविधा गोरखपुर, वाराणसी और लखनऊ के कलाकारों के लिये शुरू की जाएगी.

Advertisement

कुम्हारों के साथ बैठक

इस बारे मे तीनों जिलों के कलाकारों और खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के अधिकारियों की लखनऊ में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है. लखनऊ में कुम्हारों के प्रतिनिधि के तौर पर तमाम कलाकारों ने सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक की है.

जून से अगस्त तक ट्रेनिंग

इस बैठक में तय हुआ कि चीन से आने वाली प्रतिमाओं, डिजाइनर दीयों पर निर्भरता कम करने के लिए जून के आखिर से अगस्त तक ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रशिक्षण कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी.

पढ़ें- चीन को झटका देने की तैयारी में ट्रंप, उइगुर मुस्लिमों वाले बिल पर करेंगे साइन?

चीन की मूर्तियों और उत्पादों से भारत के कलाकार प्रतिस्पर्धा कर सकें इसके लिए माटी कला बोर्ड से जुड़े कलाकारों को प्रशिक्षण के साथ नि:शुल्क अत्याधुनिक डाई, फर्निशिंग मशीन और आवश्यक मैटेरियल उपलब्ध कराया जाएगा.

Advertisement

कारीगरों की मांग पर मुफ्त पग मिल, इलेक्ट्रिक चाक, दीपक बनाने वाली मशीन और मार्डन डिजाइन की डाई उपलब्ध कराने का निर्णय भी लिया गया है.

कुम्हारों की कला को बढ़ावा देने के लिये यूपी के जिन जिलों में कुम्हारों और मिट्टी कला से जुड़े कारीगरों के लिए सुविधा केंद्र का अभाव है, वहां तत्काल सुविधा केंद्र खोले जाने के प्रस्ताव भी मांगे गए है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement