उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुर्सी संभालने के बाद से ही जनता दरबार लगाते हैं और जनता की समस्याएं सुनते हैं. इसी क्रम में वो जब अपने क्षेत्र गोरखपुर पहुंचे तो रविवार सुबह वहां भी योगी ने फरियादियों के लिए जनता दरबार लगाया.
गोरखपुर में योगी के जनता दरबार में बड़ी तादाद में लोग पहुंचे. इन फरियादियों में एक बीआरडी मेडिकल कॉलेज ऑक्सीजन केस के आरोपी डॉ. कफील की मां भी थीं. वो भी सीएम योगी के दरबार में अपनी फरियाद लेकर पहुंचीं.
डॉ. कफील की मां ने सीएम से कहा कि उनका बेटा बेकसूर है. उन्होंने योगी से ये भी कहा कि उनके बेटे को गलत तरीके से फंसाने की कोशिश हुई. कफील की मां ने योगी से इंसाफ की गुहार लगाई.
बता दें कि इसी साल अगस्त में गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से कुछ ही घंटों में बड़ी संख्या में बच्चों की मौत हो गई थी. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन की लापरवाही सामने आई थी. इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. इनमें डॉक्टर कफील भी शामिल थे. साथ ही कफील पर निजी प्रैक्टिस का भी आरोप लगा था.
जावेद अख़्तर