Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के खोड़ा थाना क्षेत्र के सुभाष पार्क इलाके में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जब एक पांच मंजिला बिल्डिंग से एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. महिला के बिल्डिंग से गिरने की खबर तेजी से पूरे इलाके में फैल गई जिससे मौके पर लोगों की भीड़ लग गई.
बताया जा रहा है कि यह महिला छत की बालकनी पर कपड़े सुखा रही थी. तभी उसका पैर फिसल गया और फिर महिला पांच मंजिला इमारत से नीचे आ गिरी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. मृतक महिला के परिजन चीख-चीख कर रोने लगे. इस दौरान बड़ी संख्या में आस-पड़ोस के लोग भी जुट गए.
बताया गया है कि मृतका प्रीति अपने पति के साथ यहां अपने घर में रहती थी. शनिवार दोपहर जब वह कपड़े सुखाने के लिए बालकनी में आई तभी उसका पैर फिसलने से वह बिल्डिंग से नीचे आ गिरी और फिर उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी.
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतका के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
इस मामले में जांच कर रहे पुलिस अफसरों का कहना है कि शुरुआती जांच में यह एक एक्सीडेंट नजर आ रहा है लेकिन फिर भी यदि मृतका के परिजन किसी भी तरह का शक जाहिर करते हैं, तो उसी के तहत कार्रवाई की जाएगी.
तनसीम हैदर